हिमाचल प्रदेश बेरोजगार भत्ता योजना : Full Details

 हिमाचल प्रदेश बेरोजगार भत्ता योजना 2017: Still Live





हिमाचल प्रदेश सरकार ने राज्य के सभी बेरोजगार युवाओ के लिए एक योजना शुरू की है। इस योजना आरम्भ वर्ष 2017-18 मे किया गया । इस योजना की घोषणा वित्तीय वर्ष 2017-18 के बजट भाषण के दौरान, माननीय मुख्यमंत्री द्वारा की गई। जिसके अंतर्गत राज्य के सभी बेरोजगार युवक और युवतियों को हर महीने 1000/- रूपये की धनराशि दी जाएगी । और विकलांग बेरोजगार युवाओं को 1500/- रुपये की राशि दी जाएगी। यह धनराशि उनके व्यक्तिगत बैंक खाते में हर महीने दी जाएगी । इस योजना का लाभ राज्य का प्रत्येक बेरोजगार व्यक्ति उठा सकता है। अब सोच रहे होगें कि प्रत्येक व्यक्ति इसका लाभ कैसे उठाएगा ?



योजना के लिए कौन आवेदन कर सकता है:- 

👉वह व्यक्ति जो बेरोजगार हों अर्थात वह किसी भी सरकारी वह गैर सरकारी नौकरी में कार्यरत न हो एंव स्वरोजगार नहीं होना चाहिए । 

👉व्यक्ति की आयु कम से कम 21 वर्ष से अधिक व 35 वर्ष से कम होनी चाहिए। 

👉व्यक्ति की वार्षिक कुल आय 2 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए । 

👉व्यक्ति हिमाचल प्रदेश का स्थाई निवासी होना चाहिए । 

👉व्यक्ति हिमाचल प्रदेश में किसी भी रोजगार कार्यालय में पंजीकृत होना चाहिए । 

👉व्यक्ति आवेदन करने की तिथि से कम से कम एक वर्ष पूर्व से पंजीकृत होना चाहिए । 

👉व्यक्ति ने 10+2 की परीक्षा हिमाचल प्रदेश से मान्यता प्राप्त बोर्ड / विश्वविधालय / संस्थान से      उत्तीर्ण  की हो। 

👉व्यक्ति स्वरोगार नही होना चाहिए ।


आवश्यक दस्तावेज़:- 

हिमाचल प्रदेश रोजगार कार्यलय पंजीकरण पत्र। 

हिमाचल प प्रदेश का स्थाई निवासी प्रमाण पत्र । 

आय प्रमाण पत्र (दो लाख से कम ) । आय प्रमाण पत्र में उद्देश्य शामिल हुआ होना अनिवार्य है। 

दसवीं व बाहरवी की मार्कशीट एंव अन्य कोई है तो । 

अपने बैंक खाते की पासबुक की कॉपी । 

ऑनलाईन आवेदन फॉर्म ।






ऑनलाइन आवेदन करने के चरण:- 

सबसे पहले अपने ब्राउजर पर हिमाचल प्रदेश रोजगार कार्यलय की अधिकारिक वेबसाईट (Official website) खोले ।  जिसका लिंक निचे दिया गया है! 

उसके बाद बेरोजगारी भत्ते के लिए अपनी पात्रता जांचें (Check your Eligibility) पर क्लिक करें।

 यदि पात्र हैं तो अगले बटन पर क्लिक करें – ऑनलाइन आवेदन (Apply Online) करें।

ऑनलाइन आवेदन करने के बाद, आवेदक को आवेदन पत्र (Print your Application) का प्रिंट ले लेना है। 

उसके बाद स्व प्रमाणित घोषणा: (self Declaration Certificate) पत्र पर अपने हस्ताक्षर करें: 

 उसके बाद आवश्यक दस्तावेज को आवेदन पत्र के साथ संलग्न करें और इन सभी दस्तावेजों को संबंधित रोजगार कार्यालय में जमा करें।


 



अन्य महत्वपूर्ण जानकारी:- 

हिमाचल प्रदेश रोजगार कार्यालय अधिकारिक वेबसाईट लिंक (Official website link) 


Click Here to go official website of Himachal Pradesh Employment Exchange


बेरोजगार भत्ता योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज कैसे बनाएं :- 

आय प्रमाण (Income Certificate) पत्र बनाने की प्रक्रिया : 

आय प्रमाण पत्र बनाने के लिए आपकी निम्न दस्तावेजो की आवश्यकता होगी । 

आधार कार्ड 

परिवार रजिस्ट्र नकल (जो कि पंचायत सचिव से प्राप्त होगी)। 

आवेदक की पासपोर्ट साइज फोटो । 

आय के समर्थन में स्वघोषणा (Self Declaration in the support of income) 

और अच्छी तरह से जानने के लिए निचे विडियो पर कल्कि करे

2. हिमाचली स्थाई निवासी ( Bonafide himachali ) प्रमाण पत्र:

आधार कार्ड 

परिवार रजिस्ट्र नकल (जो कि पंचायत सचिव से प्राप्त होगी)। 

आवेदक की पासपोर्ट साइज फोटो । 

स्थाई निवासी प्रमाण पत्र (जो की ग्राम पंचायत प्रधान द्वारा दिया जाएगा)। 

Fore Regular Updates Join Whatsapp Group : Click Here


Post a Comment

0 Comments