HRTC हिमाचल पथ परिवहन निगम में 332 पदों पर भर्ती :
हिमाचल पथ परिवहन निगम में अनुबन्ध आधार पर चालकों के 332 पद भरें जाने है हिमाचल पथ परिवहन निगम ने इन पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे है । यह भर्ती प्रक्रिया ऑफलाइन आवेदन के माद्यम से कि जा रही है । यह भर्ती हिमाचल प्रदेश के सभी परिवहन निगमों में कि जा रही है । इच्छुक उम्मीदवार नीचे दि गई पात्रता के आधार पर आवेदन कर सकते है ।
पद का नाम /संख्या : चालक/ड्राइवर अनुबंध आधार पर (On Contrat Basis ) कुल पद 332
शक्षणिक एवं वॉंछित योग्यता :
दसवीं पास (10th pass form Recognized board of Himachal Pradesh Government ) हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त हिमाचल प्रदेश में अवस्थित किसी स्कूल/संस्थान से दसवीं कि परीक्षा उत्तीर्ण की हो ।
परंतु यह शर्त हिमाचल प्रदेश के स्थाई निवासियों को लागू नहीं होगी ।
भारी परिवहन वाहन (HTV) का वेद्य लाइसेंस एवं भारी परिवहन वाहन चालन का तीन वर्ष का अनुभव होना अनिवार्य है ।
मासिक मानदेय :
मासिक वेतन 5910+2400=8310/- रुपये
आवेदन तिथि :
आवेदन करने की प्रारम्भिक तिथि : 07-12-2021
आवेदन करने की अंतिम तिथि : 27-12-2021
जनजातीय क्षेत्रों के लिए अंतिम तिथि : 05-01-2022
पदों का विवरण (Full Details of Post)
1 सामान्य वर्ग (General Unreserved) 106
2 सामान्य वर्ग आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (General EWS Categories) 32
3 सामान्य वर्ग स्वतंत्रता सेनानी के वार्ड (Gernal Ex-Serviceman) 10
4 सामान्य (खिलाड़ी ) General (Sports ) 23
5 अनु० जाति (Schedual caste) 45
6 अनु० जाति बी ० पी ० एल ० (Schedual caste PBL) 09
7 अनु०जाति स्वतंत्रता सेनानी के वार्ड (Schedual caste Ex-Serviceman) 03
8 अनु० जनजाति (Schedual Tribe) 11
9 अनु० जनजाति बी ० पी ० एल ० (Schedual Tribe PBL) 06
10 अन्य पिछड़ा वर्ग (Other Backward Category OBC) 67
11 अन्य पिछड़ा वर्ग बी ० पी ० एल ० (Other Backward Category OBC PBL) 16
12 अन्य पिछड़ा वर्ग स्वतंत्रता सेनानी के वार्ड (Other Backward Category OBC Ex-Serviceman) 04
आवेदन शुल्क (Application Fees):
सभी श्रेणी के लिए = 300/- रुपये
आवेदक को आवेदन करने के लिए 300/- रुपये का डिमांड ड्राफ्ट/आई ० पी ० ओ ० शुल्क के रूप में बनाना होगा । जो कि सम्बधित मंडलीय/ क्षेत्रीय प्रबंधक के नाम पर देय मान्य होगा ।
आवेदन कैसे करें (How to Apply):
हिमाचल पथ परिवहन निगम द्वारा ये भर्ती ऑफलाइन आवेदन के माध्यम से कि जा रही हैं ।
आवेदन करने के लिए सबसे पहले हमें आवेदन पत्र ( फॉर्म) डाउनलोड करना होगा या निगम के मण्डलीय व क्षेत्रीय कार्यालयों से भी प्राप्त कर सकते हैं
यह आवेदन पत्र हिमाचल पथ परिवहन निगम की अधिकारिक वेबसाइट (official website) पर उपलद्ध है।
आप आवेदन पत्र निचे दिए लिंक पर कल्कि करके भी डाउनलोड कर सकतें हैं।
आवेदक को मु0 300/-रुपये की राशि का डिमान्ड ड्राफ्ट/आई0पी0ओ0 प्रक्रिया शुल्क के रुप में जमा करवाना होगा, जो कि सम्बन्धित मण्डलीय/उप-मण्डलीय/ क्षेत्रीय प्रबन्धक के नाम पर देय मान्य होगा ।
आवेदन पत्र के साथ सम्बन्धित दस्तावेजों जैसे कि शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जन जाति/ओ.बी.सी/बी.पी.एल. प्रमाण पत्र/स्वतंत्रता सेनानी वार्ड प्रमाण पत्र /चालक लाईसैंस की स्वयं सत्यापित छाया प्रतियों सहित हिमाचल पथ परिवहन निगम के मण्डलीय कार्यालयों एवं निम्नलिखित क्षेत्रीय प्रबन्धक कार्यालयों में दिनांक 27.12.2021 तक गैर-जनजातीय क्षेत्रों के अभ्यार्थियोें के लिये एवं दिनांक 05.01.2022 को सांय 05:00 बजे तक जनजातीय क्षेत्रों के अभ्यार्थियों के लिये जमा करवाना अनिवार्य होगा ।
आवेदक को आवेदन पत्र पर अपना मोबाईल नम्बर लिखना अनिवार्य होगा ।
प्रार्थी को साक्षात्कार उपस्थित होने के लिये किसी भी प्रकार का यात्रा/दैनिक भत्ता देय नही होगा । प्रार्थी जिस कार्यालय में अपना आवेदन जमा करवाएगा उसका प्रारम्भिक चालन परीक्षण (Preliminary Driving Test) सम्बन्धित मण्डलीय कार्यालय क्षेत्र में होगा !
आवेदन पत्र केवल उपरोक्त मण्डलीय कार्यालयों (शिमला, मण्डी, हमीरपुर, धर्मशाला) या क्षेत्रीय कार्यालयों में ही जमा किये जाऐंगे।
कोई भी आवेदन पत्र जो सीधे मुख्य कार्यालय को प्रेषित होगा स्वीकार्य नहीे होगा ।
मुख्य कार्यालय में प्राप्त आवेदन पत्रो का रदद् समझा जाएगा ।
बिना प्रक्रिया शुल्क के प्राप्त आवेदन पत्र मान्य नही होगें
अन्य महत्वपूर्ण लिंकस (Other usefull links):
1 Official Notification Click Here
2 Application Form (PDF) Download
3 Official website Click Here
4 Starting Date of Application 07-12-2021
5 Last Date of Application 10-01-2022 for backward areas 25-01-2022
आयु सीमा व अन्य वांछित पात्रता:-
आवेदक की आयु 01 जनवरी , 2021 को 18 से 45 वर्ष के बीच होनी अनिवार्य है।
अनुसूचित जाति एवम् अनुसूचित जनजाति आवेदकों को आयु सीमा में पाॅच वर्ष की छूट होगी ।
पपण् आवेदक की लम्बाई 160 सेंटीमीटर होना अनिवार्य है ।
आवेदक के पास भारी परिवहन वाहन वैध लाईसेंस तीन वर्ष के अनुभव के साथ होना अनिवार्य है ।
पअण् आवेदक का शारीरिक व मानसिक रुप से स्वस्थ होना अनिवार्य है और आवेदक किसी भी सक्षम अधिकारी द्वारा पूर्व में सेवा से अनुशासनात्मक आधार पर निष्कासित न किया गया हो या उसने किसी भी विभाग से ऐच्छिक सेवानिवृति न ली हो ।
आवेदक किसी भी न्यायालय से अपराधिक या नैतिक आधार पर दोषी करार न दिया गया हो न ही कोई अपराधिक मामला किसी न्यायालय में लम्बित हो ।
यदि आवेदक चयन प्रक्रिया में चयनित हो जाता है तो उसकी अन्तिम नियुक्ति मैडिकल बोर्ड द्वारा जारी (Fitness) प्रमाण पत्र के अनुसार ही की जाएगी।
स्वतंत्रता सैनानियां के वार्ड के पदों का चयन हिमाचल प्रदेश सरकार की सम्बन्धित अधिसूचना के अनुसार ही किया जायेगा।
सामान्य (खिलाडी ) के पदों का चयन हिमाचल प्रदेष सरकार की अधिसूचना दिनाॅक 28 मई,1999 तथा समय≤ पर संषोधित के अनुसार ही किया जायेगा।
To get regular updates about Jobs/Admission/Exam/Result join our Whatsapp group Click Here
Note:-The above given information is as per the information (Himachal Road Transport Corporation) given on the official website of Himachal Road Transport Corporation (https://www.hrtchp.com/hrtc_info/.)
0 Comments